
नईदिल्ली | कल जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सन्न रह गया हैं वही पूरी दुनिया ने इस हमले की कड़ी निंदा की हैं, चीन ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की हैं लेकिन जब भारत ने इस हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्बिक स्तर पर आतंकवादी घोषित करने की मांग की तो चीन ने इस मामले पर अपनी कोई साफ़ प्रतिक्रिया नहीं दी चीन की सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया हैं कि – हम किसी भी तरह के आतंकवाद का विरोध करते हैं। जवानों पर हुए इस हमले से हमें गहरा धक्का लगा है। और जहां तक मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने का मामला है तो हम इसे जिम्मेदार तरीके से देखेंगे। जहा पूरी दुनिया पकिस्तान को दोषी ठहरा रही हैं तो दूसरी तरफ पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमलों में किसी भी तरह के हाथ की बात से इनकार किया है। पाक सरकार ने प्रेस रिलीज जारी कर इसे गंभीर चिंता का विषय बताया।