
नईदिल्ली | आज भारत और सऊदी अरब के बीच 5 समझोतों पर करार हुये जिनमे भारत और सऊदी अरब के बीच ऊर्जा पर्यटन क्षेत्र में एमओयू द्विपक्षीय कारोबार प्रसार भारती और सऊदी अरब के बीच प्रसारण साझा करनेके करारो पर समझोता हुआ इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि ‘प्रिंस सलमान के पहले भारत दौरे पर उनका स्वागत करते हुए खुशी है। दोनों देशों के बीच संबंध निकट और पुराने रहे हैं। आपके मार्गदर्शन से हमारे द्विपक्षीय संबंधों में मधुरता आई है। 21वीं सदी में सऊदी अरब भारत की ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत है।’ आज हमने कारोबार और पर्यटन को बढ़ाने के लिए सऊदी नागरिकों के लिए ई वीजा जारी करने का फैसला लिया है। पिछले दिनों पुलवामा में हुआ हमला एक क्रूरता की निशानी है। हम मानते हैं कि आतंकवाद को बढ़ाने के लिए काम कर रहे लोगों पर लगाम कसी जाए। आतंकवाद और इसके समर्थकों को रोकना होगा, ताकि युवा गुमराह न हों। मुझे खुशी है कि हम दोनों देश इस बारे में एक जैसे विचार रखते हैं।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा में हुये सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बारे में जिक्र करते हुये कहा की आतंकवाद फैलाने वालों पर दबाव बनाने की जरूरत है। वहीं, सऊदी क्राउन प्रिंस ने इस मुद्दे पर भारत का पूरा साथ देने का वादा किया। हालांकि, उन्होंने पुलवामा हमले का नाम नहीं लिया। बता दे साउदी प्रिंस ने भारत आने से पहले पकिस्तान का दौरा किया था जिसमे उन्होंने करीब 1 लाख 43 हजार करोड़ रुपए की डील की थी, पकिस्तान इससे पहले भी साउदी अरब से कर्ज ले चूका हैं |