QUAD: क्वाड रहेगा या नहीं…अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने PM मोदी को दिया जवाब, देखता रह गया चीन
QUAD: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से 3 दिनों की अमेरिका यात्रा पर हैं। यहां पर उन्होंने QUAD सम्मेलन में हिस्सा लिया और रविवार को वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के शिखर सम्मेल में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा वो भारतीय समुदाय से बातचीत भी करेंगे। वहीं क्वाड समिट से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें क्वाड के भविष्य के बारे में फैसला लिया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इसका जवाब पूरी दुनिया को दे दिया है। दरअसल बीते शनिवार को हुई क्वाड की बैठक के समापन के बाद चारों देशों के नेताओं की ग्रुुप फोटो होने को थी। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति से क्वाड के अस्तित्व के बारे में सवाल पूछा गया। जिसके बाद जो बाइडेन ने पीएम मोदी (Narendra Modi) के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि क्वाड चुनाव के बाद भी बना रहेगा। क्वाड यहां रहने के लिए है।
बना रहेगा क्वाड
बाइडे...