भूकंप के मामले दुनियाभर में ही हर दिन तेज़ी से बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में हर दिन अलग-अलग जगह एक से ज़्यादा भूकंप आ रहे हैं। आज, गुरुवार, 29 अगस्त को आए भूकंपों में अल साल्वाडोर (El Salvador) में आया भूकंप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 रही। अल साल्वाडोर में ला लिबर्टाड (La Libertad) से 60 किलोमीटर साउथर्न साउथवेस्ट में यह भूकंप आया। भारतीय समयानुसार इस भूकंप का समय तड़के सुबह 3 बजकर 27 मिनट रहा।
अल साल्वाडोर में आए भूकंप से घर-इमारतें कांप उठे। इससे लोग डरकर बाहर भागने को मजबूर हो गए। कुछ घरों-इमारतों की दीवारों में भूकंप की वजह से मामूली दरारें भी आ गई। भूकंप का झटका प्रभावित क्षेत्र के साथ ही आसपास के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया। हालांकि इस भूकंप की वजह से कोई भी हताहत नहीं हुआ।