Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
शनिवार को एक बार फिर-धड़कते दिल के लिए फिर थमी दो शहरों की सांसें
बेंगलूरू/हैदराबाद। ह्वदय प्रत्यारोपण के लिए एक धड़कते दिल को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाने के लिए ट्रैफिक से खचाखच भरा बेंगलूरू और हैदराबाद शहर शनिवार को एक बार फिर से कुछ देर के लिए थम गया। बेंगलूरू यातायात पुलिस ने ग्रीन कॉरिडर बना एम्बुलेंस को शहर के विक्टोरिया सरकारी अस्पताल परिसर में स्थित प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) अस्पताल से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एचएएल हवाईअड्डा 11.33 मिनट में पहुंचाया।
जहां से इस धड़कते दिल को चाटर्ड विमान में हैदराबाद के बेगमपेट हवाईअड्डा और फिर वहां से सिंकदराबाद स्थित यशोदा अस्पताल ले जाया गया। यहां पहले से ही पूरी तरह से तैयार चिकित्सकों ने एक 46 वर्षीय महिला के शरीर में इस ह्वदय का प्रत्यारोपण कर उसे जिंदगी दी। ह्वदय प्रत्यारोपण को अंजाम देने वाले सिंकदराबाद के यशोदा अस्पताल के प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. ए.जी.के. गोखले ने बताया...