Monday, September 22

ओवैसी के खिलाफ देश के खिलाफ जंग छेड़ने का मामला दर्ज

owaisi-04-1425097063नई दिल्ली। भड़काऊ बयान देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ओवैसी ने पिछले साल जून में हैदराबाद में भड़काऊ भाषण दिया था। पुलिस ने उनके खिलाफ जंग छेड़ने और धार्मिक समुदायों के बीच बैर पैदा करने से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली की एक अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। कोर्ट ने मामला दर्ज करने का आदेश अजय गौतम नाम के सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर सुनवाई करते हुए दिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक, ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। इसमें उन्होंने कथित तौर पर पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।

ओवैशी के खिलाफ आईपीसी का सेक्शन 120 बी (आपराधिक साजिश), 121 (देश के खिलाफ जंग छेड़ना), 153 (विभिन्न समुदायों के बीच कटुता पैदा करना), 504 (शांति भंग के मकसद से जानबूझकर किसी का अपमान करना) और आईटी एक्ट में भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।