नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आम बजट के दिन आमजन को एक और बड़ा झटका दिया है। मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। जहां पेट्रोल 3 रूपए 18 पैसे प्रति लीटर तो वहीं डीजल 3 रूपए 09 पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया है। डीजल और पेट्रोल की बढ़ी हुई दरें आज आधी रात से लागू होंगी। भारतीय तेल निगम (आईओसी) ने यहां शनिवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत में भारी तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाने का फैसला कि या गया है।
पेट्रोल, डीजल मूल्य आखिरी बार 16 फरवरी को दोनों के लिए प्रति लीटर एक रूपये से कुछ कम बढ़ाया गया था। आईओसी ने कहा, “”अंतर्राष्ट्रीय तेल मूल्यों में अधिक वृद्धि दर्ज की गई है।”” स्थानीय कर को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल की नई कीमत प्रति लीटर दिल्ली में 60.49 रूपये, कोलकाता में 67.92 रूपये, मुंबई में 68.14 रूपये और चेन्नई में 63.31 रूपये हो जाएगी। इसी प्रकार डीजल की कीमत प्रति लीटर दिल्ली में 49.71 रूपये, कोलकाता में 54.29 रूपये, मुंबई में 57.08 रूपये और चेन्नई में 52.92 रूपये हो जाएगी