Rajasthan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 10 की हालत गंभीर
रोडवेज बस दिल्ली से जयपुर की ओर आ रही थी। तभी पीछे से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर बस में घुस गया।
Rajasthan Shahpura Road Accident : जयपुर। राजधानी जयपुर के शाहपुरा में सोमवार तड़के हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 20 लोग घायल हो गए। जिनमें से 10 की हालात गंभीर बनी हुई है। सूचना पर डीएसपी उमेश निठारवाल व थानाधिकारी रामलाल मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल और निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 10 घायलों को शाहपुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब 4 बजे शाहपुरा में अलवर तिराहा पुलिया पर हुआ। रोडवेज बस दिल्ली से जयपुर की ओर आ रही थी। तभी पीछे से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर बस में घुस गया। हादसे में एक महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर घायल...










