22 हजार करोड़ रुपए मिलें तो श्रीलंका में सुधरेंगे हालात, बारिश के बीच गोटबाया के घर के बाहर लोग कर रहे प्रदर्शन
आर्थिक संकट से जूझ रही श्रीलंका के खजाने में मात्र 5 हजार करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा है। आम जरूरत की चीजों की बेहद कमी है। लोग बारिश के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के हाउस के बाहर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच श्रीलंका के वित्त मंत्री अली साबरी ने कहा कि उनके देश को लगभग 22 हजार करोड़ रुपए की जरूरत है, जिससे कि इस स्थिति से निकला जा सकेगा।
साबरी ने आईएमएफ से मदद की अपील की है। संकट से निपटने के लिए भारत सरकार ने लगभग 4 हजार करोड़ रुपए की आर्थिक मदद कर चुकी है। वहीं विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने कार्यकारी अध्यक्ष पद समाप्त करने की मांग करते हुए पूरे राजपक्षे परिवार का इस्तीफा मांगा है।
श्रीलंका संकट के बड़े अपडेट्स...
संकट से निपटने में जुटी श्रीलंकन सरकार ने पी नंदलाल वीरसिंघे को श्रीलंका सेंट्रल बैंक की कमान सौंपी है। सरकारी आदेश मिलते ही वीरसिंघे ने पद ग्रहण कर लि...










