Tuesday, October 21

महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन:पेट्रोल 100 के पार, सिलेंडर के दाम में हर माह बढ़ोतरी , सुनने वाला कोई नहीं

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया। रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यदुवीर सिंह बघेल व कार्यकर्ताओं ने जय स्तम्भ चौक पर प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए को पार कर गई हैं।

महंगाई से आम आदमी त्रस्त है और केंद्र सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस का प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा। जब तक पेट्रोलियम पदार्थों के दामों पर अंकुश नहीं लग जाता है। इस महंगाई से परेशान होकर कांग्रेस नेताओं ने महंगाई की अर्थी निकाली। इस दौरान मोटर साइकिल सहित गैस की टंकियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान सिरोंज सहित लटेरी क्षेत्र के कांग्रेस नेता तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।