Tuesday, September 23

पीएम आवास की हालत खराब:शहर के 640 प्रधानमंत्री आवास अब तक खाली, लाइट और पानी भी नहीं

प्रधानमंत्री आवास योजना के विदिशा शहर में बुरे हाल हैं। इस योजना के तह लोगों को सस्ते मकान बनाकर देने की योजना थी लेकिन शहर में एक भी मकान पूर्ण रूप से नहीं बनाया है। नगरीय क्षेत्र में जतरापुरा क्षेत्र में 640 मकान बनाए जा रहे हैं। योजना के तहत 6 लाख रुपए का मकान बनेगा। इसके तहत मकान लेने वाले लोगों को अपनी तरफ से सिर्फ 2 लाख रुपए देना होंगे।

इसमें से 1 लाख 80 हजार रुपए का लोन मिलेगा। यह योजना पहले 62 करोड़ थी जिसकी लागत बढ़कर 72 लाख हो गई। इसके योजना के तहत 250 मकान बन चुके हैं लेकिन कोई रहने नहीं पहुंचा है। ऐसा इसलिए कि मकानों में बिजली और पानी का इंतजाम नहीं है। 62 लोग भुगतान भी कर चुके हैं लेकिन मकान में रहने लायक नहीं है।

इस संबंध में नपा सीएमओ सुधीरसिंह का कहना है कि लागत बढ़ने की वजह से ठेकेदार काम नहीं कर रहा है। लाइट और पानी का इंतजाम नहीं होने से लोग रहने नहीं पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वयं की जमीन पर मकान बनाने के लिए 2.50 लाख रुपए दिए जाते हैं। इसके तहत शहर में 4 हजार मकान बनना है। इनमें से 2700 मकान के लिए राशि जारी हुई है।

इधर…अधूरे मकान पर महिलाओं ने प्रदर्शन किया

शहर के कई लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले 2.50 लाख रुपए के लिए अपने मकान तोड़ दिए। अब मकान के लिए किश्त नहीं आ रही है। इस वजह से लोग परेशान हैं। मंगलवार को करैयाखेड़ा निवासी नर्मदीबाई सहित कई महिलाओं ने कलेक्टोरेट पहुंचकर प्रदर्शन किया।

विदिशा के सुनपुरा में मुख्य आयोजन, 51 को मिला घर

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मंगलवार को विदिशा जिले में 14956 लोगों को गृह प्रवेश कराया गया। कई जगह अधूरे मकानों में ही प्रवेश करा दिया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम विदिशा विकासखंड के ग्राम सुनपुरा में हुआ। यहां 51 लोगों को गृह प्रवेश कराया गया है।