Saturday, November 1

Politics

ये 53 दवाएं क्वालिटी चेक में फेल हो गई हैं।
Business, Politics, अपराध जगत, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, लाइफ स्टाइल, विविध, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय, हैल्थ

ये 53 दवाएं क्वालिटी चेक में फेल हो गई हैं।

केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में एक चौकाने वाला खुलासा किया है। पैरासिटामोल (Paracetamol) , कैल्शियम (Calcium), विटामिन डी (Vitamin D), शुगर (Sugar) और ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) सहित कई ऐसी दवाइयों को लेकर ये खुलासा किया जो इलाज के लिए आमतौर पर इस्तेमाल होती है। इन दवाइयों में कई ऐसी दवाएं शामिल हैं, जो आमतौर लोग इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, ये दवाएं क्वालिटी चेक में फेल (Quality Check Failed) हो गई हैं। बता दें कि ये दवाएं हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड (HAL), हेटेरो ड्रग्स, कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड और अल्केम लेबोरेट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा बनाई जाती हैं।...
इटावा में पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। सभी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। जिनका काम सफाई के नाम पर आभूषणों की चोरी करना था।
Politics, अपराध जगत, कहानी

इटावा में पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। सभी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। जिनका काम सफाई के नाम पर आभूषणों की चोरी करना था।

उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिन्होंने ऐसे गिरोह का खुलासा किया है। जो सफाई करने के नाम पर आभूषणों की चोरी कर लेते थे। पुलिस ने तीन अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही जेवर की सफाई करने वाली सामग्री, केमिकल आदि भी बरामद किया गया है। घटना चकरनगर थाना क्षेत्र की है। चकरनगर थाना में नगला कढ़ोरी मोहल्ला की रहने वाली वर्षा देवी पत्नी शिरोत्तम सिंह ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।‌ अपनी तहरीर में वर्षा देवी ने बताया कि 24 सितंबर की दोपहर को तीन व्यक्ति उसके घर में आए। उन्होंने अपने को आभूषणों की सफाई करने वाला बताया। उन पर विश्वास करके उन्होंने आभूषणों को सफाई करने के लिए दे दी। जिसे उन्होंने चोरी कर लिया। वर्षा देवी की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अध...
आईएमडी ने अगले तीन घंटे राज्य के छह जिलों में भारी से भारी बारिश, अंधड़ और बिजली कड़कने का ताजा अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने ऐसे हालात में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है।
Culture, Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

आईएमडी ने अगले तीन घंटे राज्य के छह जिलों में भारी से भारी बारिश, अंधड़ और बिजली कड़कने का ताजा अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने ऐसे हालात में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की है।

मानसून विदाई से पहले अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। उत्तराखंड में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है। कई स्थानों पर जलभराव से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इसी बीच अभी-अभी आईएमडी ने ताजा अलर्ट जारी करते हुए आज सुबह सात बजे से 10 बजे तक अगले तीन घंटे चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही इन तीन घंटों के दौरान गरज के साथ बिजली कड़कने और आंधी चलने का भी अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने उत्तराखंड में 30 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं दूसरी ओर आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही देहरादून, हरिद्वार सहित अन्य जिलों में जगह-जगह तीव्र बारिश होने के आसार हैं। संभावना जताई जा रही है कि 30 सितंबर के बाद बारिश थमते ही मानसून लौट जाएगा। उसके बाद राज्य में मौसम स...
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। दरअसल, 21 सितंबर को आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
Culture, Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। दरअसल, 21 सितंबर को आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। दरअसल, 21 सितंबर को आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शपथ के कुछ दिनों बाद जेड सुरक्षा कवर प्रदान किया है। दिल्ली पुलिस द्वारा उनके काफिले में एक पायलट सहित सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है। बता दें कि प्रोटोकॉल के अनुसार दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी गृह मंत्रालय के निर्देश पर Z श्रेणी की सुरक्षा की हकदार है। बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के 22 कर्मी तैनात रहेंगे। इस सुरक्षा में पीएसओ, एस्कॉर्ट और सशस्त्र गार्ड भी शामिल हैं। पुलिस सूत्र के अनुसार खतरे के आकलन के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उनकी सुरक्षा की आगे समीक्षा की जा सकती है।...
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में खनन रोकने गई एसडीएम और तहसीलदार की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की।
Politics, अपराध जगत, आंदोलन, आर्थिक जगत, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में खनन रोकने गई एसडीएम और तहसीलदार की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की।

मुरादाबाद में खनन रोकने गई एसडीएम और तहसीलदार की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की लेकिन गाड़ी गन्ने के खेत में फंस गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लेखपाल ने भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। लेखपाल सर्वेश कुमार के बताया कि ढेला नदी पर अवैध खनन की सूचना पर टीम पहुंची थी। एसडीएम, तहसीलदार खनन अधिकारी व पुलिस संग सभी पहुंचे थे। टीम को देखते ही खनन माफिया के लोगों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया जिससे अफरा-तफरी मच गई। गाड़ी फंसने पर आरोपी भाग खड़े हुए। शिकायती पत्र पर भोजपुर पुलिस ने सात से आठ अज्ञात के खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम, लोक सेवक पर हमला, सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।...
राजस्थान में पहली बार एनएसटीआइ ने शुरू किया एआइ ट्रेनिंग कोर्स, जयपुर के गर्ल्स कॉलेज और जोधपुर के कॉलेज में चल रही ऑनलाइन क्लासेज
Culture, Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

राजस्थान में पहली बार एनएसटीआइ ने शुरू किया एआइ ट्रेनिंग कोर्स, जयपुर के गर्ल्स कॉलेज और जोधपुर के कॉलेज में चल रही ऑनलाइन क्लासेज

राजस्थान में वोकेशनल ट्रेनिंग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ) का प्रशिक्षण अब जोधपुर और जयपुर में शुरू हो चुका है। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के अंतर्गत राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआइ) में इसके लिए इसी सत्र से कोर्स शुरू किए गए है। एनएसटीआइ के जयपुर स्थित गर्ल्स कॉलेज और जोधपुर स्थित कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो चुकी है। युवाओं को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रूबरू कराने के लिए एनएसटीआइ ने यह पहल की है। एनएसटीआइ के कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के युवा विभिन्न ट्रेड में एडमिशन लेकर कुछ नया सीख रहे हैं। अब नई पीढ़ी के लिए एडवांस कोर्स शामिल किए गए हैं। समय की मांग को देखते हुए पहली बार एआइ प्रोग्रामिंग असिस्टेंस कोर्स को शुरू किया गया है। एनएसटीआइ, राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के तहत शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (सीआईटीएस) के तहत मैकेनि...
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा देश में पहली बार त्रिनेत्र गणेश की नगरी से कवच 4.0 का इंस्टालेशन पूर्ण हुआ है।
Culture, Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, संपादकीय

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा देश में पहली बार त्रिनेत्र गणेश की नगरी से कवच 4.0 का इंस्टालेशन पूर्ण हुआ है।

सवाईमाधोपुर। रेल सफर को सुरक्षित करने के लिए मंगलवार को सवाईमाधोपुर से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कवच 4.0 का सफल ट्रायल लिया। इस दौरान वे सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से कवच प्रणाली से लैस ट्रेन में बैठकर इन्दरगढ सुमेरगंज मंडी स्टेशन तक गए। इससे पूर्व रेल मंत्री मंगलवार को करीब साढे पांच बजे जयपुर से स्पेशल सैलून में बैठकर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां उन्होंने कवच प्रणाली सिस्टम का अवलोकन किया और इसकी कार्यप्रणाली को समझा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में पहली बार त्रिनेत्र गणेश की नगरी से कवच 4.0 का इंस्टालेशन पूर्ण हुआ है। इससे रेल सफर सुरक्षित होगा एवं हादसों में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि आगामी वर्षों में करीब दस हजार लोको के ऊपर कवच लगाने का काम पूरा होगा। फिलहाल तीन हजार किलोमीटर ट्रेक को कवच से लैस किया जा रहा है। जल्द ही नौ हजार किलोमीटर ट्रेक प...
पाटन के मेजर जनरल सुधीर शर्मा द्वारा बनाई जा रही 35000 एके 203 असॉल्ट राइफलें सीमावर्ती इलाकों में भारतीय सेना के जवानों के हाथों में पहुंच गई हैं।
Culture, Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, संपादकीय

पाटन के मेजर जनरल सुधीर शर्मा द्वारा बनाई जा रही 35000 एके 203 असॉल्ट राइफलें सीमावर्ती इलाकों में भारतीय सेना के जवानों के हाथों में पहुंच गई हैं।

पाटन के मेजर जनरल सुधीर शर्मा द्वारा बनाई जा रही 35000 एके 203 असॉल्ट राइफलें सीमावर्ती इलाकों में भारतीय सेना के जवानों के हाथों में पहुंच गई हैं। दिसंबर 2024 तक सेना को 20000 और राइफलें मिलेंगी। शर्मा को एक गहन चयन प्रक्रिया के बाद अगस्त 2023 से भारत सरकार द्वारा इंडो रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त किया गया है। यह रक्षा मंत्रालय के तहत एक संवेदनशील और रणनीतिक परियोजना है। इस कंपनी के पास रूस की कलाश्निकोव कंपनी से प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के साथ भारत में 601427 एके 203 राइफल बनाने का ऑर्डर है। एके 203 का उत्पादन संयंत्र उत्तरप्रदेश के अमेठी में है। एक वर्ष में फैक्ट्री हर दिन 600 से ज्यादा राइफलें बनाने में सक्षम होगी। इन्हें मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत मित्र विदेशी देशों में भी निर्यात किया जाएगा। एके 203 दुनिया की सर्वश्रेष्ठ असॉल्ट राइफलों में से...
इज़रायल और हिज़बुल्लाह की जंग अब काफी गंभीर हो गई है। ऐसे में सोमवार को इज़रायल ने लेबनान पर अब तक का सबसे खतरनाक हमला किया।
Politics, अपराध जगत, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

इज़रायल और हिज़बुल्लाह की जंग अब काफी गंभीर हो गई है। ऐसे में सोमवार को इज़रायल ने लेबनान पर अब तक का सबसे खतरनाक हमला किया।

इज़रायल  और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास  के बीच 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध के दौरान हमास को कई आतंकी संगठनों से समर्थन मिला। इन आतंकी संगठनों में लेबनान  का आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह भी शामिल है, जिसने सीधे तौर पर इज़रायल से पंगा ले लिया। ऐसे में इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच भी जंग छिड़ गई। दोनों देशों की बॉर्डर भी जुड़ती है और ऐसे में दोनों पक्ष समय-समय पर एक-दूसरे पर हमला करते हैं। हालांकि इज़रायली हमलों से अब तक हिज़बुल्लाह को काफी नुकसान भी पहुंचा है। कुछ दिन पहले ही इज़रायल ने हिज़बुल्लाह पर पेजर अटैक  किया था, जिसमें 37 लोग मारे गए और करीब 2,900 लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं, पेजर ब्लास्ट के बाद तो इज़रायल ने लेबनान में वॉकी-टॉकी, रेडिओ डिवाइसेज़ और दूसरी कई चीज़ों में भी धमाके किए, जिससे हिज़बुल्लाह के साथ ही पूरे लेबनान में खलबली मच गई। इज़रायली सेना ने लेबनान-वासियों को चेतावनी दे दी थी कि उन्हें...
3 अक्टूबर से नवदुर्गा पर्व की शुरुआत हो रही है, फिर दशहरा मनाया जाएगा। त्योहारों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं अब मध्य प्रदेश की मोहन सराकर ने अयोध्या राम मंदिर में भव्य आयोजन का ऐलान किया है
Culture, Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान

3 अक्टूबर से नवदुर्गा पर्व की शुरुआत हो रही है, फिर दशहरा मनाया जाएगा। त्योहारों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं अब मध्य प्रदेश की मोहन सराकर ने अयोध्या राम मंदिर में भव्य आयोजन का ऐलान किया है

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद पहले नवदुर्गा व दशहरा महोत्सव को मोहन सरकार भव्य रूप से मनाने में जुटी है। भक्तों के मार्ग की हर बाधा दूर करने पर काम चल रहा है। दुर्गा मंदिरों, पीठों और श्रीराम सहित अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पहुंच मार्ग को पहली प्राथमिकता से ठीक किया जा रहा है। अब तक यह काम स्थानीय समितियां ही करती थीं, पहली बार इस काम में प्रशासन भी सहयोग कर रहा है। इन धार्मिक स्थलों और आसपास के कार्यों को युद्ध स्तर पर करने का प्रयास है। नवदुर्गा महोत्सव 3 अक्टूबर से शुरू होगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने अफसरों को निर्देश दिए हैं पर्व से पहले समुचित प्रबंध करें। जिला प्रशासन सक्रियता के साथ काम करे। जिन मंदिरों में काम चल रहे हैं, उनमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।...