Monday, September 22

राजस्थान में पहली बार एनएसटीआइ ने शुरू किया एआइ ट्रेनिंग कोर्स, जयपुर के गर्ल्स कॉलेज और जोधपुर के कॉलेज में चल रही ऑनलाइन क्लासेज

राजस्थान में वोकेशनल ट्रेनिंग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ) का प्रशिक्षण अब जोधपुर और जयपुर में शुरू हो चुका है। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के अंतर्गत राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआइ) में इसके लिए इसी सत्र से कोर्स शुरू किए गए है। एनएसटीआइ के जयपुर स्थित गर्ल्स कॉलेज और जोधपुर स्थित कॉलेज में ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो चुकी है। युवाओं को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से रूबरू कराने के लिए एनएसटीआइ ने यह पहल की है। एनएसटीआइ के कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के युवा विभिन्न ट्रेड में एडमिशन लेकर कुछ नया सीख रहे हैं। अब नई पीढ़ी के लिए एडवांस कोर्स शामिल किए गए हैं। समय की मांग को देखते हुए पहली बार एआइ प्रोग्रामिंग असिस्टेंस कोर्स को शुरू किया गया है। एनएसटीआइ, राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के तहत शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (सीआईटीएस) के तहत मैकेनिक मोटर वाहन, मैकेनिकल डीजल, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, तथा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन कोर्सेज में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित करता है। प्रशिक्षित शिल्प प्रशिक्षकों को तैयार कर रहा है।