मानसून विदाई से पहले अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। उत्तराखंड में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है। कई स्थानों पर जलभराव से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इसी बीच अभी-अभी आईएमडी ने ताजा अलर्ट जारी करते हुए आज सुबह सात बजे से 10 बजे तक अगले तीन घंटे चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही इन तीन घंटों के दौरान गरज के साथ बिजली कड़कने और आंधी चलने का भी अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने उत्तराखंड में 30 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है। वहीं दूसरी ओर आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही देहरादून, हरिद्वार सहित अन्य जिलों में जगह-जगह तीव्र बारिश होने के आसार हैं। संभावना जताई जा रही है कि 30 सितंबर के बाद बारिश थमते ही मानसून लौट जाएगा। उसके बाद राज्य में मौसम साफ होने की संभावना है।