Monday, September 22

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में खनन रोकने गई एसडीएम और तहसीलदार की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की।

मुरादाबाद में खनन रोकने गई एसडीएम और तहसीलदार की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की लेकिन गाड़ी गन्ने के खेत में फंस गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लेखपाल ने भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

लेखपाल सर्वेश कुमार के बताया कि ढेला नदी पर अवैध खनन की सूचना पर टीम पहुंची थी। एसडीएम, तहसीलदार खनन अधिकारी व पुलिस संग सभी पहुंचे थे। टीम को देखते ही खनन माफिया के लोगों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया जिससे अफरा-तफरी मच गई।
गाड़ी फंसने पर आरोपी भाग खड़े हुए। शिकायती पत्र पर भोजपुर पुलिस ने सात से आठ अज्ञात के खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम, लोक सेवक पर हमला, सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।