अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद पहले नवदुर्गा व दशहरा महोत्सव को मोहन सरकार भव्य रूप से मनाने में जुटी है। भक्तों के मार्ग की हर बाधा दूर करने पर काम चल रहा है। दुर्गा मंदिरों, पीठों और श्रीराम सहित अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पहुंच मार्ग को पहली प्राथमिकता से ठीक किया जा रहा है। अब तक यह काम स्थानीय समितियां ही करती थीं, पहली बार इस काम में प्रशासन भी सहयोग कर रहा है। इन धार्मिक स्थलों और आसपास के कार्यों को युद्ध स्तर पर करने का प्रयास है। नवदुर्गा महोत्सव 3 अक्टूबर से शुरू होगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने अफसरों को निर्देश दिए हैं पर्व से पहले समुचित प्रबंध करें। जिला प्रशासन सक्रियता के साथ काम करे। जिन मंदिरों में काम चल रहे हैं, उनमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।