भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। जानें इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
रविवार 6 अक्टूबर से भारतीय टीम टी20 मुकाबले के लिए बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में मैदान पर उतरेगी। चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है और पिछली सीरीज में से 8 खिलाड़ियों को बहार कर दिया है। कप्तान भी बदल गया है और ओपनर्स भी नए होंगे। क्योंकि टी20 वर्ल्डकप 2024 में ओपनिंग करने वाले खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलने वाले ओपनर्स को चयनकर्ताओं ने बाहर कर दिया है। ऐसे में सवाल ये है कि बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग कौन करेगा और टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा। इसके लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं तो सूर्यकुमार यादव फर्स्ट डाउन और रियान पराग सेकेंड डाउन पर आएंगे। इसके बाद हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे आ सकते हैं। इसके बाद टीम में चार गेंदबाज शामिल होंगे, जिसमें रवि बिश्नोई, ...