Monday, September 22

मध्य प्रदेश – में एक और एयरपोर्ट जल्द ही चालू हो जाएगा

मध्यप्रदेश का एक और एयरपोर्ट जल्द ही चालू हो जाएगा। एयरपोर्ट के विस्तार और फ्लाइट के संबंध में सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने एमपी में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर चर्चा की। सीएम मोहन यादव ने खासतौर पर रीवा एयरपोर्ट की कार्ययोजना के संबंध में बातचीत की। रीवा एयरपोर्ट को हाल ही में डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन DGCA की मंजूरी मिली है लेकिन अभी यहां से कमर्शियल उड़ाने शुरु नहीं हो सकी हैं।

रीवा प्रदेश का ऐसा 6वां एयरपोर्ट है, जिसे DGCA की मंजूरी मिली है। इसके साथ ही अब यहां यात्री उड़ानों के साथ मालवाहक विमान भी उड़ान भर सकेंगे। प्रदेश के भोपाल, इंदौर, खजुराहो, ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट पर ये सुविधाएं अभी उपलब्ध हैं।

रीवा एयरपोर्ट से यात्री उड़ानों की खासी मांग है। इससे क्षेत्र में ट्रांसपोर्टेशन को गति मिलेगी। एयरपोर्ट पर 72 सीटर तक के एयरक्राफ्ट उड़ान भर सकेंगे। बता दें कि रीवा एयरपोर्ट को 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इसे महज 18 महीने में तैयार कर लिया गया।
डीजीसीए की मंजूरी के बाद सीएम मोहन यादव यहां से कमर्शियल फ्लाइट चालू करने की कोशिश में जुट गए हैं। इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से भेंट की। सीएम मोहन यादव ने भोपाल को मिली पुणे एवं कोलकाता की नई फ्लाइट के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार व्यक्त किया।