राजस्थान के कोटा में बनने वाला ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट (Greenfield Airport) प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होने के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां मौसम खराब होने, तूफान आने और घुप अंधेरी रात में भी आसानी से बड़े यात्री विमान लैंडिंग कर सकेंगे। 440.646 हेक्टेयर में बनने वाले इस एयरपोर्ट की डीपीआर बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। एयरपोर्ट की योजना जल्द से जल्द तैयार हो सके, इसके लिए सरकार की ओर से तीन कंसल्टेंट को काम सौंपा गया है। इसमें दिल्ली की एक कंसल्टेंट एयर साइड को लेकर, दिल्ली की दूसरी कंसल्टेंट एयरपोर्ट पर बनने वाले भवनों और चेन्नई की कंसल्टेंट एयरपोर्ट के पर्यावरण संबंधी कामकाम को लेकर डीपीआर तैयार कर रही है। कोटा के एयरपोर्ट पर आइएलएस (इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम) लगाया जाएगा। इसमें रनवे पर केटवन श्रेणी की लाइटें लगाई जाएंगी। साथ ही अत्याधुनिक मशीनें भी लगाई जाएंगी। इससे एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने, तूफान आने और घुप अंधेरी रात में भी आसानी से बड़े यात्री विमान लैंडिंग कर सकेंगे।