लापरवाही के चलते हो रही चोरी:उपज मंडी में ट्रॉलियों के शेड से 20 लोहे के पाइप चोरी, दीवार तोड़कर बनाया रास्ता
मंडी प्रशासन की लापरवाही के चलते पुराने प्रांगण से लगातार सामग्री चोरी हो रही है। दूसरी ओर बाउंड्रीवॉल तोड़कर अतिक्रमण प्रारंभ हो गया है। एक स्थान पर टॉयलेट और बाउंड्रीवाल तोड़कर असामाजिक तत्वों ने रास्ता बना कर अपनी अवैध गतिविधियों का अड्डा तैयार कर लिया है। वर्तमान में पुराने प्रांगण की सुरक्षा का दायित्व दो लोगों को सौंपा गया है किंतु इस विशाल प्रांगण के लिए वह पर्याप्त नहीं हैं। दूसरी ओर अतिक्रमण होने से मंडी की बेशकीमती जमीन पर संकट मंडराने लगा है।
नीलामी प्रांगण में किसानों के लिए बनाए गए ट्राली शेड से अब तक 20 से ज्यादा लोहे के मोटे पाइप चोरी हो चुके हैं। चोर दीवार तोड़कर बनाए गए रास्तों का उपयोग सामग्री गायब करने के लिए कर रहे हैं। यदि जल्द ही इस दिशा में कदम नहीं उठाए गए तो प्रांगण में बने शेड भी चोरी हो जाएंगे।
नीलामी प्रांगण में पूर्व दिशा में स्वरूप नगर की ओर बने तीसरे गेट के...









