महाशिवरात्रि के अवसर पर गंजबासौदा तहसील के पास स्थित उदयपुर के नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करीब 350 पुलिस जवान मंदिर परिसर में तैनात हैं। इस बार भगवान शिव के दर्शनों के लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए है। जिससे भक्तों को महादेव के दर्शन सुविधा पूर्वक हुए।
दरअसल राजा उदयादित्य की नगरी ग्राम उदयपुर अति प्राचीन नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर अपनी सुंदरता के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। प्रतिवर्ष शिवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालु भगवान नीलकंठेश्वर के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त करते हैं। प्रतिवर्ष शिवरात्रि के अवसर पर इस स्थान का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। उगते सूर्य के साथ ही लाखों श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने उदयपुर की ओर चल पड़ते हैं।
एक माह से चल रही थी तैयारी
लगभग 1 हजार वर्ष पूर्व परमार वंश के राजा उदयादित्य ने उदयपुर में भारी पत्थर की शिलाओं से मंदिर का निर्माण कराया था। इस मंदिर में अंदर और बाहर पत्थरों पर बारीकी से नक्काशी की गई है। जिससे इस अति प्राचीन शिव मंदिर की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित वार्षिक मेले को लेकर प्रशासन पिछले 1 माह से तैयारियां कर रहा था।
मंगलवार को स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। प्रशासन ने आने वाले भक्तों को बिना किसी परेशानी के दर्शन करने के लिए बैरिकेडिंग और सीढ़ियों की व्यवस्था भी की। इस दौरान एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि 350 से अधिक पुलिस जवानों ने मंदिर परिसर में व्यवस्था संभाली हुई है और श्रद्धालुओं को सुविधापूर्वक दर्शन कराए जा रहे हैं।