Tuesday, September 23

मॉडल पब्लिक हॉ. से. स्कूल में मनाई गई स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की जयंती

 

गंजबासोदा :- स्थानीय बेहलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हॉ. से. स्कूल में स्वामी दयानद सरस्वती जी की जयंती मनाई गई , इस अवसर पर स्कूल मुख्य अतिथि के रूप में श्री आर . के . सैनी (रिटयर्ड रेलवे अधिकारी ) उपस्थित थे उन्होंने सर्प्रथम स्वामी जी को माल्यार्पण किया | फिर अपने वक्तव्य में बच्चों को स्वामी जी के जीवन परिचय से अवगत कराया उन्होंने बताया की कैसे स्वामी जी ने लड़कियों की शिक्षा के लिए कितने प्रयास किये , और समाज में होने वाली महिलाओं की सती प्रथा को बंद कराया | और वेदों के ज्ञान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की | अंत में स्कूल के प्राचर्य द्वारा सैनी जी को मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया | इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र छात्रएं एवं समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद था |