Thursday, September 25

लापरवाही के चलते हो रही चोरी:उपज मंडी में ट्रॉलियों के शेड से 20 लोहे के पाइप चोरी, दीवार तोड़कर बनाया रास्ता

मंडी प्रशासन की लापरवाही के चलते पुराने प्रांगण से लगातार सामग्री चोरी हो रही है। दूसरी ओर बाउंड्रीवॉल तोड़कर अतिक्रमण प्रारंभ हो गया है। एक स्थान पर टॉयलेट और बाउंड्रीवाल तोड़कर असामाजिक तत्वों ने रास्ता बना कर अपनी अवैध गतिविधियों का अड्डा तैयार कर लिया है। वर्तमान में पुराने प्रांगण की सुरक्षा का दायित्व दो लोगों को सौंपा गया है किंतु इस विशाल प्रांगण के लिए वह पर्याप्त नहीं हैं। दूसरी ओर अतिक्रमण होने से मंडी की बेशकीमती जमीन पर संकट मंडराने लगा है।

नीलामी प्रांगण में किसानों के लिए बनाए गए ट्राली शेड से अब तक 20 से ज्यादा लोहे के मोटे पाइप चोरी हो चुके हैं। चोर दीवार तोड़कर बनाए गए रास्तों का उपयोग सामग्री गायब करने के लिए कर रहे हैं। यदि जल्द ही इस दिशा में कदम नहीं उठाए गए तो प्रांगण में बने शेड भी चोरी हो जाएंगे।

नीलामी प्रांगण में पूर्व दिशा में स्वरूप नगर की ओर बने तीसरे गेट के समीप मंडी द्वारा किसानों की सुविधा के लिए ट्रैक्टर ट्राली शेड का निर्माण कराया गया था। इससे बारिश के दौरान उपज लेकर बेचने आए किसानों किसानों की ट्राली में भरा हुआ अनाज भीग न सके। उसकी सुरक्षित नीलामी हो सके। ट्राली शेड में बीच में चबूतरा बना हुआ है।

इस पर व्यापारी खड़े होकर अनाज देख सकें। उसके साइड में दोनों तरफ मोटे पाए लगाए गए थे। इससे ट्राली चबूतरे से न टकरा सके। चोर रोज एक पाइप तोड़कर गायब कर रहे हैं। इससे मंडी प्रशासन का हजारों रुपए का नुकसान हो रहा है।

अतिक्रमण कर तोड़ी बांउड्रीवॉल, त्रिपाल और कपड़े के पर्दे डाले

चक स्वरूप नगर में बस्ती की ओर बनी बाउंड्रीवाल को तोड़कर उसके अंदर काफी बड़ी जगह में कब्जा कर लिया गया है। तोड़फोड़ ना दिखें इसलिए वहां पर त्रिपाल और कपड़े के पर्दे डाल दिए गए हैं। इस जगह का उपयोग अतिक्रमणकारी अपने लिए कर रहे हैं। ठीक इसके आगे तीसरे गेट के समीप पहले प्लास्टर तोड़कर ईंट निकाल दी गई। उसके बाद धीरे धीरे ईंटों को हटाकर बड़ा छेद कर दिया गया। यह है छेद बाउंड्रीवाल के सहारे बने मूत्रालय को तोड़कर किया गया है। इसी से लोग आते जाते हैं। जबकि थोड़ी सी दूरी पर वेयरहाउस गोदाम प्रांगण के पास सार्वजनिक रास्ता बना हुआ है। जो त्योंदा रोड को स्वरूप नगर से सीधा जोड़ता है। इसके बाद भी बनाए गए नए रास्ते से होकर लोग निकल रहे हैं। यह रास्ता असामाजिक तत्वों ने रात को अपनी गतिविधियां संचालित करने के लिए बनाया है। उसी का उपयोग गतिविधियों सहित चोरी के लिए किया जा रहा है।

ऐसे कर रहे हैं चोरी

यह सारे पाइप जमीन में लगाए गए गाटरों पर नट बोल्ट से कसे हुए हैं। असामाजिक तत्व बाउंड्रीवाल तोड़ कर बनाए गए रास्ते से और बाउंड्रीवाल के ऊपर से आते हैं। पहले पाइप के नट बोल्ट ढीले कर देते हैं जो नहीं खुलते। उनको काट देते हैं। जैसे ही यह तय हो जाता है कि नट बोल्ट खुल गए हैं। पाइप निकाला जा सकता है। फिर उसे रात में आसानी से निकाल कर ले जाते हैं। यह सभी पाइप लोहे के मजबूत और 4 इंच मोटे हैं। धीरे धीरे एक एक कर अब तक चोर 20 से ज्यादा लोहे के पाइप ले जा चुके हैं। इतने ही वर्तमान में चबूतरे के दोनों तरफ लगे हुए हैं। उनको भी धीरे धीरे निकालने की साजिश चल रही है। यदि मंडी प्रशासन का ऐसा ही सुस्त और लचर रवैया रहा तो आने वाले 10-15 दिनों में बचे लोहे के पाइप भी गायब हो जाएंगे।

कार्रवाई की जाएगी

ट्राॅली शेड से चोरी जा रहे पाइपों और बाउंड्रीवाल तोड़कर रास्ता बनाने की बात सामने आई इसकी जांच की जाएगी। इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।
रोशन राय, कृषि मंडी प्रशासन एवं एसडीएम गंजबासौदा ।