Uncategorized, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, लाइफ स्टाइल, विविध, हैल्थ
कामकाजी पति-पत्नी होने के 6 फायदे
लाइफस्टाइल डेस्क: कामकाजी दंपती अक्सर चार इल्ज़ामों के शिकार होते हैं - घर में अव्यवस्था रहती होगी, ये सामाजिक औपचारिकताएं निभा पाने में कायमाब नहीं होते हैं, बल्कि बच्चों की परवरिश में कमी रह जाती है, दोनों को कमाने की लत लग गई है, अब घर-परिवार की चिंता कहां होगी...!
हर परिस्थित के दो पहलू हो सकते हैं। लेकिन इस बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता कि पति-पत्नी दोनों का कामकाजी होना घर, परिवार, बच्चों व ख़ुद के विकास के लिए फ़ायदेमंद होता है।
1-ज़िंदगी आसान हो जाती है
वर्किंग पत्नी और पति होने से आपको इमोशनल और फाइनेंशियल दोनों तरफ से सपोर्ट मिलता है। कई बार ऐसा होता है कि दोनों में से किसी एक की जॉब या किसी भी तरह की दिक्कत आने पर आप एक-दूसरे को फाइनेंशियल और करियर में भी सपोर्ट करते हैं। घर और बच्चों का खर्च आज के समय में उठाना बेहद ही मुश्किल है। ऐसे में, आपको पत्नी का फाइनेंशियल रूप से...