नरेंद्र मोदी को 18 सालों से राखी बांध रही है पाकिस्तानी बहन कमर शेख
अहमदाबाद। मैं जब कराची के अमीर खुसरो रोड पर स्थित अपने घर में रहती थी, तब मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी ससुराल अहमदाबाद में होगी और मैं उस व्यक्ति को राखी बांधूगी, जो हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री बनेगा.... ये शब्द हैं विख्यात चित्रकार मोहसिन शेख की पत्नी और स्वीमर सूफियान शेख की मां कमर मोहसिन शेख के। मूल पाकिस्तान की कमर शेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 18 सालों से राखी बांधती आ रही हैं। हालांकि इस वर्ष मोदी की व्यस्तता के चलते उन्होंने मोदी को राखी पोस्ट द्वारा भेजी है। राखी के साथ उन्होंने मोदी को पत्र लिखकर शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं।
इस अनोखे रिश्ते में बात करते हुए कमर शेख कहती हैं मैं 1981 में अपने परिवार के साथ पिहली बार अहमदाबाद आई थी। यहां मेरी शादी मोहसिन के साथ तय हो गई और इस तरह मैं हिंदुस्तानी हो गई। सन 1995 में मेरी मुलाकात गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल डॉ. स्व...