नईदिल्ली। श्रीलंका ने अपनी सरकारी बेवसाइट पर प्रकाशित विवादास्पद लेख को लेकर तमिलनाडु की सीएम जयललिता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगी है। साथ ही, जयललिता की तस्वीर और उन पर लिखे लेख को वेबसाइट से हटा लिया है। श्रीलंका ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है आर्टिकल को बिना सरकारी अनुमति के प्रकाशित किया गया था और यह श्रीलंका सरकार या रक्षा और शहरी विकास मंत्रालय की सोच का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा था। लिहाजा इसे हटा दिया गया है। गौरतलब है कि श्रीलंका के रक्षा और शहरी विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबासाइट पर जयललिता को लेकर एक विवादित लेख लिखा गया था। दक्षिण भारत के कई दल इसका विरोध कर रहे थे।
इस लेख को लेकर तमिल पार्टियों वरोध कर रही थीं और केंद्र सरकार से मांग कर रही थीं कि वह श्रीलंका से राजनयिक संबंधों को समाप्त करें। जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि वह श्रीलंका सरकार से बिना किसी शर्त माफी मांगने को कहें।
