जेटली ने चेताया, बहुत महंगी पड़ेगी पाकिस्तान को हिमाकत, हम आत्मरक्षा करने में सक्षम
नईदिल्ली। रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर बेगुनाह लोगों की जान ले रहा है, जिसकी उसे बड़ी और महंगी कीमत चुकानी होगी। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फे्रंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन हो रहा है, जिसमें कई बेगुनाह लोगों की जानें गई हैं। पाकिस्तान में भी लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत जिम्मेदार देश है लेकिन हमें आत्मरक्षा करनी होगी। जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को समझना चाहिए कि इस तरह का एडवेंचर से उसका ही नुकसान होगा। भारत से पाकिस्तान को प्रभावी जवाब मिलेगा।
सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए जेटली ने कहा कि भारतीय सुरक्षाबलों ने शानदार काम किया है। खासकर बीएसएफ ने अपनी काबिलियत साबित की है और माकूल जवाब दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सीमा पर शांति चाहता...