Monday, September 22

दबंगों ने दलित महिला और उसकी दो बेटियों को पीटा, अर्धनग्न हालत में पूरा गांव में घुमाया

3637_m1मेरठ। दबंग परिवार ने फसल चोरी के आरोप में जानी क्षेत्र के डालूहेडा गांव की एक दलित महिला और उसकी दो बेटियों को मारपीट कर गांववालों के सामने जलील किया। मारपीट के दौरान तीनों के कपड़े फट गए। दबंगों ने अर्धनग्र अवस्था में तीनों को पूरे गांव में घुमाया। ग्रामीण तमाशा देखते रहे। ग्राम प्रधान ने विरोध किया तो उसे भी दबंगों ने धमकाकर चुप रहने के लिए कहा। लेकिन गुरूवार को पीडि़त पक्ष की बिरादरी के लोग गांव में एकत्र हो गए और पंचायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
महिला पर आरोप था कि उसने यादव समुदाय के दबंगों के खेत में घुसकर फसल काटी थी, जबकि महिला ने इस सब आरोपों को बेबुनियाद बताया है। यह घटना बुधवार की है। पूरे दिन यह मामला दबा रहा । पीडि़त महिला पुलिस के पास भी गई, लेकिन वहां उनकी नहीं सुनी गई।