आतंकी ऎसे निकालते हैं पैसा आपके बैंक खाते पर कब्जा कर
नई दिल्ली। अब अगर आपके बैंक खाते में कोई ऎसा लेन-देन हो, जो आपने नहीं किया हो, तो इसे सहज रूप से लेने की गलती ना करें। हो सकता है आतंकी संगठनों ने आपका बैंक खाता हैक कर लिया हो और आपकी बिना अनुमति के आपके खाते से पैसा उड़ा लिया जाए। हाल ही में एक ऎसा मामला सामने आया है जिसमें बड़ी चतुराई से हैकर्स ने एक डॉक्टर के खाते से 10 लाख रूपए चुरा लिए। डॉक्टर को इस षड़यंत्र की भनक तब लगी जब सब कुछ लुट चुका था। काश! वह ऎसा नहीं करती, तो उसके गाढ़े पसीने की कमाई यूं ही नहीं चली जाती।एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक दक्षिण दिल्ली में रहने वाले एक चिकित्सक के बैंक खाते में ऎसी ही गड़बड़ी सामने आई है। दिल्ली की रहने वाली इस चिकित्सक का बैंक खाता पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में है। हैकर्स ने इस चिकित्सक का बैंक खाता कु छ इस तरह हैक किया कि उसे पता ही नहीं चला कि कब उसके खाते से 10 लाख रूपए उड़ा...