ई दिल्ली। योग गुरू रामदेव ने शनिवार को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मविभूषण स्वीकार करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के लिए चुने जाने पर वह आभारी हैं, लेकिन यह सम्मान किसी संन्यासी के बदले अन्य किसी को दिया जाना चाहिए।
रामदेव ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे एक पत्र में कहा कि वह आभारी हैं कि सरकार ने उनके नाम पर विचार किया, जिसकी जानकारी उन्हें मीडिया से मिली, लेकिन यह सम्मान किसी अन्य महान हस्ती को दिया जाना चाहिए।
रामदेव ने कहा, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि यह सम्मान किसी ऎसे व्यक्ति को दें जो कोई महान कार्य कर रहा हो। मैं आपके प्रति आभारी रहूंगा।
रविशंकर का भी इनकार
आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर ने ट्वीट कर खुलासा किया, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुझे फोन कर पद्म पुरस्कार देने के बारे में जानकारी दी। मैंने उन्हें धन्यवाद देकर किसी अन्य यथेष्ठ को पुरस्कार देने का अनुरोध किया है courtsy patrika
