Monday, September 22

इस बार राजपथ पर भगवा रंग और ‘मोदी इफेक्ट’

betwaanchal news
betwaanchal news

 

betwaanchal news
betwaanchal news

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार राजपथ भगवा रंग में रंगा नजर आएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग और राज्य सरकारें अपनी झांकियों में ऐसी योजनाएं या स्लोगन का प्रयोग कर रही हैं, जो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल के करीब हैं या उनके महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र 27 जनवरी को रेडियो के जरिए राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। खुद मोदी ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की पुष्टि की है और  लोगों से प्रश्न पूछने को भी कहा गया है।प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात की झांकी में इस बार सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ को प्रदर्शित किया जाएगा। यह मूर्ति सरदार सरोवर बांध प्रोजेक्ट के पास लगाई जाएगी। मोदी ने ही इसे ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ नाम दिया है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग सीपीडब्ल्यूडी ने पहले बागवानी प्रोजेक्ट को अपनी झांकी के केंद्र में रखा था, लेकिन बाद में इसे गंगा नदी पर फोकस कर दिया। ध्यान रहे कि मोदी ने अपने चुनावी कैंपेन में गंगा नदी की सफाई को प्रमुख मुद्दे के तौर पर शामिल किया था और अब इसकी सफाई के लिए प्रोजेक्ट भी शुरू हो चुका है। डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी ने अपनी झांकी का शीर्षक दिया है- ‘मेक इन इंडिया’। यह वही स्लोगन है, जिसे मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से भाषण देते वक्त इस्तेमाल किया था और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से भारत में निवेश करने की अपील की थी। महिला और बाल विकास मंत्रालय ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कैंपेन के साथ राजपथ पर उतरेगा, जिसे प्रधामनंत्री 22 जनवरी को लॉन्च करने वाले हैं।courtesy bhaskar