Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
फोर्ड इकोस्पोर्ट दे रही डस्टर को टक्कर
नई दिल्ली। भारत में रिनो डस्टर की शानदार सफलता से प्रभावित फोर्ड इंडिया ने जून 2013 में फोर्ड इकोस्पोर्ट को लांच किया। लांच के समय इसकी शुरूआती कीमत 5.59 लाख रूपए थी। कम्पनी को अपनी इस कॉम्पेक्ट एसयूवी से काफी उम्मीदें थी और ऎसा ही हुआ।�
फोर्ड की इस छोटी एसयूवी कार का सबसे आकर्षक प्वाइंट है, इसका स्पोर्टी और मनमोहक डिजाइन। इसके अलावा इकोस्पोर्ट में 1 लीटर के इकोबूस्ट इंजन ने भी दुनियाभर में वाहवाही लूटी।
कम्पनी ने फोर्ड इकोस्पोर्ट को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ भारत में लांच किया। इकोस्पोर्ट पेट्रोल मॉडल की शुरूआती कीमत थी 5.59 लाख रूपए, वहीं डीजल इंजन वाले इकोस्पोर्ट मॉडल की शुरूआती कीमत 6.69 लाख रूपए रखी गई।
इस कार का माइलेज पेट्रोल इंजन के साथ 16.15 किलोमीटर प्रति लीटर है, वहीं डीजल इंजन के साथ 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।
फोर्ड इकोस्पोट बेस मॉडल में ये हैं खास:-
15 इंच क...










