Tuesday, September 23

जापान के वैज्ञानिकों ने बिना तार के भेज दी बिजली

wireless-energy-04-1426186987टोक्यो। जापान के शोधकर्ताओं ने बेतार बिजली प्रेषित करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने सूक्ष्म तरंगों का उपयोग कर बिना तार के एक लक्ष्य तक बिजली पहुंचा दी है। यह खोज वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष आधारित सौर ऊर्जा को हकीकत बनाने के करीब ले गई है। जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जाक्सा) के अनुसार, शोधकर्ता 1.8 किलोवाट बिजली सूक्ष्म तरंगों में परिवर्तित करने में सफल हुए। उन्होंने इसे सटीकता के साथ 55 मीटर दूर स्थित रिसीवर तक भेज दिया। यह परीक्षण पिछले सप्ताह पश्चिमी जापान के ह्योगो प्रांत में किया गया। इसमें सूक्ष्म तरंगों को सफलतापूर्वक बिजली में परिवर्तित किया गया।

जाक्सा के एक प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया के इस पहले परीक्षण में सूक्ष्म तरंगों को बिना तार के एक छोटे लक्ष्य तक पहुंचाया गया। अगर इसे हकीकत में लागू किया गया तो उपग्रह आधारित सोलर पैनल मौसम से प्रभावित हुए बिना रात-दिन काम कर सकते हैं। माइक्रोवेव ट्रांसमिटिंग सोलर सेटेलाइट को धरती से करीब 35 हजार किमी दूर स्थापित किया जा सकता है।