मुंबई। टीवी की फेवरेट बहु रही साक्षी तंवर की शादी की खबरें इन दिनों काफी सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि उन्होंने गुपचुप किसी बिजनसमैन से शादी रचा ली है, लेकिन ये खबर कोरी अफवाह है।
दरअसल एक अंग्रेजी अखबार ने जब साक्षी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि ये केवल अफवाह है। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। गौरतलब है कि हाल ही में साक्षी की शादी की चर्चा से बाजार गर्म था, लेकिन अब उन्होंने इन बातों का खंडन किया है।
आपको बता दें कि साक्षी “कहानी घर घर की”, “बड़े अच्छे लगते हैं” जैसे हिट सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। टीवी पर आदर्श बहु का किरदार निभाने वाली साक्षी असल जिंदगी में अब तक किसी के घर की बहु नहीं बनी है। फिलहाल वे “कोड रेड” नामक क्राइम बेस्ड शो को होस्ट कर रही हैं।