गुवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने यह कहकर विवाद को जन्म दे दिया है कि मस्जिद महज एक इमारत है और इसे कभी भी ध्वस्त किया जा सकता है। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए स्वामी ने यह विवादास्पद बयान दिया।
स्वामी ने कहा कि मस्जिद धार्मिक स्थल नहीं है और इसे कभी भी तोड़ा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति उनके इस विचार से सहमत नहीं है तो तर्क-वितर्क भी कर सकता है। हालांकि, उनके इस बयान के बाद लोग सड़कों पर उतर आए और क्रिषक मुक्ति संगराम समिति (केएमएसएस) ने तो उनके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज करवाया है।
केएमएसएस ने आरोप लगाया कि असम विधानसभा चुनाव होने हैं और स्वामी प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं। समिति के अध्यक्ष अखिल गोगोई ने स्वामी के बयान की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से उनके (स्वामी) प्रदेश में प्रवेश पर बैन लगाने की मांग की। –