Tuesday, September 23

एक बार फिर शाहरूख की दुल्हनिया बनेगी काजोल –

srk-kajol4-1426399746मुंबई। बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी शाहरूख खान और काजोल आखिरी बार करण जौहर की “माई नेम इज खान” में नजर आई थी। अब एक बार फिर इस जोड़ी को डायरेक्टर रोहित शेट्टी सिल्वर स्क्रीन पर उतारने वाले हैं।

रोहित की अपकमिंग फिल्म “दिलवाले” में शाहरूख के अपोजिट हीरोइन को लेकर काफी नाम सामने आ रहे थे, लेकिन अब रोहित ने काजोल के नाम पर मोहर लगा दी है। इस फिल्म में वरूण धवन और कृति शैनन भी नजर आएंगे। इस फिल्म को पहले फिल्म “चलती का नाम गाड़ी” का रीमेक कहा जा रहा था, लेकिन रोहित ने इस खबर का खंडन करते हुए फिल्म को एक नई स्टोरी बताया है।

फिल्म की शूटिंग 20 मार्च से शुरू होगी। गौरतलब है कि शाहरूख और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड में बहुत बड़ी हिट जोड़ी है। दोनों ने साथ में “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, “कुछ कुछ होता है”, “कभी खुशी कभी गम”, “माई नेम इज खान” जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।