Uncategorized, कुरवाई, खेल जगत, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, संपादकीय, सिरोंज, सीहोर
एयर इंडिया ने ‘छुड़वा’ दिया 250 लोगों का भारत-पाक मैच
नई दिल्ली
एयर इंडिया के केबिन क्रू की कमी भारत-पाकिस्तान मैच के सैकड़ों दीवानों पर भारी पड़ गई । ऑस्ट्रेलिया के ऐडलेड में दोनों देशों के बीच पहले वर्ल्ड कप मुकाबले को देखने के लिए दिल्ली से 252 लोगों को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन फ्लाइट समय से नहीं जा सकी। फ्लाइट के लेट होने और ऐडलेड का मैच छूटने का अंदाजा होते ही यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया और धक्का-मुक्की भी की। इन लोगों को सुरक्षा बलों की मदद से रोका जा सका।
शनिवार को इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से सिडनी जाने वाली फ्लाइट अपने तय समय से करीब 8 घंटे लेट हो गई थी। वर्ल्ड कप 2015 में रविवार को भारत और पाकिस्तान दोनों के बीच मैच है। इस फ्लाइट को सुबह 6.40 पर (ऑस्ट्रेलियाई टाइम) सिडनी पहुंचना था। इसके 8 घंटे बाद ही ऐडलेड में मैच दोपहर 2.00 बजे से शुरू होना है। फ्लाइट के टेक ऑफ करने में ही 8 घंटे लेट होने से...