जिला अस्पताल में बने स्क्रीनिंग कक्ष में मरीजों की लंबी कतार लगी रही। यहां ओपीडी में ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के रहे हैं। जिले में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने से मरीजों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
शहरवासी सर्दी, खांसी, जुकाम बुखार से स्वाइन फ्लू को जोड़कर देख रहे हैं। इससे भयभीत होकर ये मरीज स्क्रीनिंग कक्ष में अपनी जांच कराने पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है जिले में एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत होने और एक अन्य महिला का स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मामला चुका है। स्वास्थ्य विभाग में स्वाइन फ्लू को लेकर हड़कंप की स्थिति है। जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. मंजू जैन ने बताया कि सोमवार तक स्वाइन फ्लू का कोई नया केस सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि सिर्फ एक महिला का सेंपल ही जांच के लिए जबलपुर भेजा था। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट नहींं आई थी