Monday, September 22

betwaanchal world cup indo-pak match update-दूसरा ओवर समाप्त, टीम इंडिया के 5/0 रन

betwaanchalएडिलेड. वर्ल्ड कप-2015 के महामुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी विकेट के नुकसान पर 5 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर हैं।इससे पहले वर्ल्ड कप-2015 के सबसे बड़े मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

 

* इस टूर्नामेंट में यह सोचना जरूरी नहीं है कि हम पिछली बार के चैम्पियन हैं। सिर्फ प्लान पर ध्यान देना है और उसे लागू करना है। हमें तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर्स की मदद लेनी होगी। – धोनी

 

 

टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनीरवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी
पाकिस्तान
अहमद शहजाद, यूनुस खान, हैरिस सोहेल, मिस्बाह उल हक, सोहेब मकसूद, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, वहब रियाज, यासिर शाह, सोहैल खान, मोहम्मद इरफान

 

 

पाकिस्तान टीम का फॉर्म भी खराब
पाकिस्तान की हालत भी टीम इंडिया से कुछ खास बेहतर नहीं है। पिछले दो महीनों में उसे भी सिर्फ दो जीत ही नसीब हुई है और वो दोनों मुकाबले वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच के हैं। पहले मैच में उसने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया, जबकि दूसरे वार्म-अप मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया