शासकीयजन चिकित्सालय में कार्यरत सुरक्षा सफाई कर्मचारी समय पर वेतन भुगतान होने से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
सफाई कामगारों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर बुधवार दोपहर एसडीएम ओपी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन महिनों से वेतन का भुगतान नही किया गया है संबंधित ठेकेदार से वेतन भुगतान की बात कहने पर कहा जाता है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बिल पास नही किए जाने के कारण वेतन भुगतान नही किया जा रहा है वेतन मिलने से कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हो गई है। विक्रम सिंह, मनोज, राहुुल, शैलेन्द्र वघेल ने बताया कि कर्मचारियों को निजी ठेकेदार द्वारा नियुक्त किया गया था साथ ही कलेक्टर रेट पर वेतन भुगतान करने की बात कही थी लेकिन तो कलेक्टर रेट पर भुगतान किया जा रहा है और ही समय पर वेतन दिया जा रहा है
वेतन की समस्या को लेकर आधा दर्जन से अधिक बार हड़ताल और प्रदर्शन कर संबंधित अधिकारी सहित ठेकेदार से शिकायत कर चुके है उसके बाद भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जल्द से जल्द वेतन भुगतान कराया जाए ताकि कर्मचारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़े ज्ञापन सौंपने वालों में राजाराम, महेन्द्र, राजकुमार, लालाराम, अमरसिंह, गौरव, दिनेश, सौरभ, विशाल, ललीता बाई, सावित्री बाई, गुड्डी बाई सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे