Monday, September 22

विदिशा पंजाबनेशनल बैंक द्वारा नि:शुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन किया

वििदशा| पंजाबनेशनल बैंक द्वारा कृषक प्रशिक्षण केंद्र ईदगाह चौराहा में नि:शुल्क कैंसर जागरूकता एवं कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 

इस शिविर में भोपाल से कैंसर विशेषज्ञ डा. रवि गुप्ता द्वारा कैंसर से बचाव, निदान उपचार से संबंधी जानकारी दी। शिविर में जिले के विभिन्न स्थानों से भारी संख्या में आए नागरिकों का कैंसर परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में केंद्र निदेशक प्रकाश अवस्थी द्वारा बैंक द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। शिविर का आयोजन भोपाल कैंसर रिसर्च एवं वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी के सहयोग से आयोजित किया गया। इस शिविर में विदिशा की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. लक्ष्मी बंसल एवं डा. पुनीत माहेश्वरी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में पंजाब नेशनल बैंक के जिला समन्वयक एवं मुख्य शाखा विदिशा के वरिष्ठ प्रबंधक एसएस जोशी ने आभार मानाeeeeeeeeee