गंजबासौदा| कृषिमंडी ने कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अब थंब इंप्रेशन इलेक्ट्रानिक मशीन लगाई है। कर्मचारियों की उपस्थिति अब रजिस्टर में हस्ताक्षर द्वारा दर्ज नहीं होगी।
मंडी सचिव प्रदीप जाधव ने बताया कि मशीन पर अंगूठा लगाकर ही उपस्थिति दर्ज होगी। इससे कर्मचारी गोलमाल नहीं कर पाएंगे। अब तक उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर हाजरी डाली जाती थी। कर्मचारी जिस दिन नहीं आते थे तो दूसरे दिन आकर हस्ताक्षर कर देते थे। अब ऐसा संभव नहीं हो पाएगा।