इस साल मंडी में सन्नाटा क्यों है भाई पूरे शहर को किसानों का इंतजार है
गंजबासौदा। पिछले साल की तुलना में इस साल कृषि उपज मंडी में किसानों की आवक कम देखी जा रही है। हालाकि अभी किसान मौसम से बचते हुए अपनी फसलों को घर तक पहुंचाने में लगा हुआ है। लेकिन जो किसान तेवड़ा, बटरा, मसूर और चना की थे्रेसिंग कर चुके है वे भी किसान अभी तक मंडी का रूख नहीं कर पा रहे है। इसके पीछे जानकार मानते है कि किसानों को भी मंडी भाव में उछाल का इंतजार है। ऐसे में केवल वे ही किसान मंडी का रूख करेंगे जिनको तत्काल पैसे की जरूरत है। बाकी किसान मार्च एण्डिंग का इंतजार करते नजर आएंगे। कुछ भी हो लेकिन शहर में किसानों के न आने से चिंता की लकीरे फैल रही है। कारण शहर का व्यापार किसान प्रधान खरीदी-बिक्री पर होने के कारण व्यापारी निराशा में है। पिछलें दो साल खासकर नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद से जहां किसान नकद भुगतान न मिलने के कारण बेबस सा है, वहीं व्यापारी भी जीएसटी के बाद अपने खाते को अभी...