Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
ए टू जेड कंपनी के घटिया निर्माण के पीछे किसका हाथ
गंजबासौदा। विद्युत वितरण कंपनी गंजबासौदा के द्वारा फीडर सेपरेशन का कार्य जिस एटूजेड कंपनी से कराया जा रहा है उसकी गुणवत्ता को लेकर बार बार सवाल उठ रहे हैं बावजूद इसके स्थानीय अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं वहीं एटूजेड कंपनी मनमानी से कार्य कर रहीं है। जिसका लाभ नगर को नहीं मिल रहा है। और न ही विद्युत वितरण कंपनी कोभी आखिर ऐसी क्या मजबूरी विद्युत वितरण कंपनी की जो एटूजेड कंपनी के द्वारा किए गए कार्यों से असंतुष्ट होने के बावजूद भी उसी से कार्य कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि गंजबासौदा में फीडर सेपरेशन का काम एटूजेड कंपनी को मिला हुआ है पर कंपनी की गुणवत्ता को लेकर शुरू से ही सवाल उठ रहे हैं पर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी उन सवालों का कोई ठोस निकाल नहीं कर पा रहे हैं और वह यह कहते नज़र आ रहे हैं कि यह कार्य हमारे अधीन नहीं है ये तो उपर वाले ही बता पाएंगे। आखिर वो उपर वाले कौन हैं वह ...