Monday, September 22

सिरोंज-शहर में डाली जा रही नई पाइप लाइन

betwaanchal news
betwaanchal news

सिरोंज| शहरके छतरी चौराहे से रोहिलपुरा की ओर जाने वाली सड़क पर नपा द्वारा नई पाइप लाइन डाली जा रही है। पाइप लाइन विस्तार का यह काम तेज गति से किया जा रहा है।

नपा द्वारा शहर के भवानी नगर, लिंक रोड तथा छतरी चौराहा क्षेत्र में रोहिलपुरा मार्ग पर लगे ट्यूबवेल के माध्यम से पेयजल सप्लाई की जाती है। इस क्षेत्र में कुछ वर्ष पूर्व सीमेंट की पाइप लाइन डाली गई थी। कुछ समय पूर्व यह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके चलते काफी मात्रा में पानी का अपव्यय हो रहा था। नपा प्रबंधन द्वारा इस क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को बदलकर इस इलाके में अब नई पाइप लाइन डाली जा रही है। ट्यूबवेल से शुरू हुई इस पाइप लाइन को छतरी चौराहे की मुख्य पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए नपा द्वारा सड़क की खुदाई करवाई गई है। इस वजह से स्थानीय दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है पखवाड़े भर पहले ही डिवाइडर लगाने की बात कहकर ठेकेदार द्वारा इस सड़क की खुदाई की गई थी। इसके बाद ठेकेदार ने सड़क का पुराव भी करवा दिया था। पुराव को हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ और नपा द्वारा एक बार फिर पाइप लाइन विस्तार के लिए सड़क की खुदाई कर दी है। दुकानदारों का कहना है कि यदि पहले हुई खुदाई के दौरान ही पाइप लाइन डाल दी जाती तो नपा का खर्च भी बचता और हमें परशानी का सामना भी नहीं करना पड़ता।

पुरानी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से बर्बाद हो रहा था नल- जल योजना का पानी courtesy bhaskar