
सिरोंज (विदिशा)। विदिशा के सिरोंज में बुधवार की रात चोरों ने धावा बोला और करीब पचास लाख की चोरी कर भाग गए। चोरों ने चोरी करने के लिए दरवाजों के कुंदे उखाड़ लिए थे।
बताया जाता है कि सिरोंज के नयापुरा में पगरानी गांव के संतोष शर्मा का मकान है। बुधवार रात वे रिश्तेदार की शादी में परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर गए थे। चोरों ने सूना मकान देखकर दरवाजा का कुंदा उखाड़कर घर में प्रवेश किया।
चोरों ने संतोष शर्मा के घर के तीसरे कमरे में रखी अलमारी की तलाशी ली। पूरा सामान बिखेर दिया और करीब 40 लाख के सोने के जेवर व 10 लाख नकद समेटकर चोर फरार हो गए। सुबह विदिशा से डॉग स्कवॉड व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल के लिए भेजी गई।
-courtesy naiduniya