Monday, September 22

चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा

betwaanchal news
betwaanchal news

गंजबासौदा। विगत लंबे समय से बेहलोट बायपास के आसपास के क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा था। लेकिन बुधवार को अजय सोलंकी के निवास पर चोरी की नियत से घुसना चोरों को महंगा पड़ा। सजग लोगों ने उन चोरों को चोरी करते रंगे हाथों  पकड़ा। पकड़े गए चोरो ने आसापास के स्थानों पर चोरी करना कबूल किया था ही चोरों ने अपने गिरोह और अपने साथियों के बारे भी जानकारी मिली। पकड़े गए चोरों का सरगना अभी पुलिस गिरप्त से बाहर है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने एक चोरी को पकड़ लिया था। शेष की तलाश अभी जारी है।