महानगरी एक्सप्रेस में मिला बम
जबलपुर. महानगरी एक्सप्रेस में मिला बम मिला इस बात पता चलते ही बम निरोधी दल ने ट्रेन से मिले टाइम बम को डिफ्यूज किया..
ट्रेन में इनएक्टिव बम के साथ मिला लेटर, रेल मंत्री से किश्तों में मांगे 10 करोड ़महानगरी एक्सप्रेस में मिला टाइम बम, यात्री की सजगता से ब्लास्ट होने से बचा
महानगरी एक्सप्रेस के टायलेट में जो बम मिला था, उसमें जो टाइमिंग सेट की गई थी उस समय ट्रेन जबलपुर के आसपास रहती। बताया जाता है कि महानगरी में मिले बम को डिफ्यूज किये जाने के समय 1 किलो मीटर का पूरा एरिया थर्रा गया और जमीन में करीब 5 फीट गहरा गड्ढा हो गया। बम की शक्ति का अंदाजा लगाने वालों ने बताया कि यदि इसे समय रहते नहीं देखा गया होता तो ट्रेन की दो बोगी के परखच्चे तक उड़ जाते।
क्या है मामला...
गुरुवार को बनारस से चलकर मुंबई की ओर जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस के एस 3 कोच के टायलेट में मिले बैग में टाइम बम रखा मिला। ट्र...





