
गंजबासौदा। कलेक्टर एमबी ओझा के हस्तक्षेप के बाद बिजली कंपनी कर्मचारियों ने अपना काम बंद करने का निर्णय टाल दिया।
नपा ने बिजली कंपनी परिसर में बने सब स्टेशन से गंदा पानी निकालने के लिए जय स्तंभ चैक मंदिर के समीप गड्ढा खोदकर जल निकासी करने का कार्य शुरू किया है। जलावर्धन योजना की पाइप लाइन बिछाने के बाद नाले से जल निकासी बंद हो गई थी। इससे गंदा पानी सब स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों के लिए समस्या बन रहा था। जल निकासी व्यवस्था के लिए बिजली कंपनी कर्मचारियों ने पहले नगर पालिका सीएमओ को फिर बाद में एसडीएम को पत्र दिया था। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने से बिजली कंपनी कर्मचारियों ने काम बंद करने का अल्टीमेटम दिया था लेकिन इसके पहले ही कलेक्टर ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक व नगर पालिका अधिकारी से चर्चा करने के बाद मामला सुलझाने के निर्देश दिए। इसके चलते जयस्तंभ चैक के पास पुलिया को खोदकर जल निकासी की गई। स्थाई हल के लिए सीमेंट पाइप डालने की योजना है।