Saturday, October 25

महानगरी एक्सप्रेस में मिला बम

जबलपुर. महानगरी एक्सप्रेस में मिला बम मिला इस बात पता चलते ही बम निरोधी दल ने ट्रेन से मिले टाइम बम को डिफ्यूज किया..
ट्रेन में इनएक्टिव बम के साथ मिला लेटर, रेल मंत्री से किश्तों में मांगे 10 करोड ़महानगरी एक्सप्रेस में मिला टाइम बम, यात्री की सजगता से ब्लास्ट होने से बचा
महानगरी एक्सप्रेस के टायलेट में जो बम मिला था, उसमें जो टाइमिंग सेट की गई थी उस समय ट्रेन जबलपुर के आसपास रहती। बताया जाता है कि महानगरी में मिले बम को डिफ्यूज किये जाने के समय 1 किलो मीटर का पूरा एरिया थर्रा गया और जमीन में करीब 5 फीट गहरा गड्ढा हो गया। बम की शक्ति का अंदाजा लगाने वालों ने बताया कि यदि इसे समय रहते नहीं देखा गया होता तो ट्रेन की दो बोगी के परखच्चे तक उड़ जाते।
क्या है मामला…
गुरुवार को बनारस से चलकर मुंबई की ओर जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस के एस 3 कोच के टायलेट में मिले बैग में टाइम बम रखा मिला। ट्रेन में सवार गाजीपुर निवासी अशोक यादव जैसे ही मानिकपुर आने के पहले टायलेट गया तो उसने एक संदिग्ध अवस्था में रखे बैग की जानकारी आरपीएफ को दी, जिसके बाद उस बैग में रखे टाइम बम को आरपीएफ आरक्षक द्वारा स्टेशन के बाहर ले जाया गया। इस बम को 12 घंटे बाद डिफ्यूज किया गया तो उसकी शक्ति का अहसास हुआ। स्टेशन से होकर बम ट्रेन के टायलेट तक कैसे पहुंचा इस बात को लेकर रेलवे की सुरक्षा पर फिर से बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
इस घटना के बाद से जबलपुर रेल मंडल के स्टेशनों की सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया है। इसी घटना के चलते जबलपुर से चलने वाली गोंडवाना सहित अन्य यात्री ट्रेनों में डॉग स्क्वॉड व मेटल डिटेक्टर से जांच पड़ताल किया गया।
आरोपियों की तलाश जारी
आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरके मलिक ने बताया कि एक्सप्रेस में मिले टाइम बम के आरोपियों की तलाश एनसीआर की आरपीएफ ने शुरू कर दिया है। इस घटना के बाद पमरे के स्टेशनों पर भी यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कोताही न बरती जाए इसके लिये तीनों मंडल की आरपीएफ को अलर्ट कर दिया गया है।